गुरुवार, 24 सितंबर 2009

Aur main soch raha hoon...........

ये मोबाइल वक्त बेवक्त कभी भी बज उठता है। मोटर साइकिल साइड लगाई और मोबाइल कॉल सुनी साईट से कॉल थी के आज लेबर काम नही कर रही। आप के इंतज़ार में बैठी है सरकारी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था वो भी सरकारी गति से धीरे-धीरे। साईट पहुँच कर लेबर से पूछा तो मालूम हुआ की लेबर ठेकेदार ने कम भुगतान किया है । लेबर चाहती है की मैं ठेकेदार से बकाया दिलवाने में उनकी मदद करूँ। लेबर सप्लाएर अपनी सुनता था सो उससे बात की। वो बकाया राशिः के भुगतान के लिए तैयार हो गया। काम चालू हो गया।

यही कोई आधे घंटे के बाद संदेश मिला कि श्रम विभाग से सहायक श्रम आयुक्त साईट के औचक निरीक्षण के लिए

आए हैं। सभी उपठेकेदारों की लेबर को बुलाया है । अब दृश्य बदल गया। ठेकेदार अपनी लेबर को पाठ पढ़ा कर श्रम आयुक्त के दरबार में एक एक कर के भेजने लगे। बोलना मजदूरी १८० रूपये मिलती है। ८ घंटे की ड्यूटी है। " लेकिन आप तो १३० रूपये दिहाड़ी देते हो " - लेबर बोला। बाद में देखेंगे , अभी जो कहा है वही कर।

तोते की तरह श्रम आयुक्त के सामने जो पढाया गया था मजदूर बोल आए। पूछने पर जवाब मिला ऐसा न करते तो ठेकेदार काम से हटा देता और मैं सोच .........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें